टेस्ला एफएसडी की कीमत अब होगी 12 हजार डॉलर: मस्क का ऐलान

टेस्ला एफएसडी की कीमत अब होगी 12 हजार डॉलर: मस्क का ऐलान

विश्व की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आज कहा कि कंपनी अपने फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर की कीमत को बढ़ाकर 12,000 डॉलर तक करने जा रही है.

एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि 'टेस्ला एफएसडी की कीमत 17 जनवरी को यूएस में बढ़कर 12 हजार डॉलर हो जाएगी".

मस्क ने आगे कहा कि "एफएसडी की कीमत बढ़ेगी क्योंकि हम एफएसडी प्रोडक्शन कोड रिलीज के करीब पहुंचेंगे.

टेस्ला एफएसडी सॉफ्टवेयर के लिए मंथली मेंबरशिप मूल्य 199 डॉलर का शुल्क लेती है. टेस्ला ने अक्टूबर 2020 में बीटा में एफएसडी का ट्रायल शुरू किया,

जिसकी कीमत 8,000 डॉलर थी. बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 10,000 डॉलर कर दी गई. सॉफ्टवेयर टेस्ला वाहनों को पूरी तरह से ऑटोनोमस नहीं बनाता है".

जानकारी के अनुसार टेस्ला एफएसडी बीटा टेस्ला वाहनों को सिर्फ नेविगेशन सिस्टम में एक स्थान दर्ज करके हाइवे और शहर की सड़कों पर खुद को चलाने में सक्षम बनाता है,

लेकिन इसे अभी भी एक लेवल 2 ड्राइवर सहायता प्रणाली माना जाता है क्योंकि इसे हर समय ड्राइवर की देखरेख की जरूरत होती है.

साथ ही चालक वाहन के लिए जिम्मेदार रहता है और स्टीयरिंग व्हील पर हाथ रखने की जरूरत रहती है.

महिमा शर्मा